(उमरिया) कलेक्टर ने मास्टर ट्रेनर्स की जानकारी उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

उमरिया | भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय व्दारा अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री जी व्दारा निर्धारित दृष्टिकोण के अनुरूप आदि कर्मयोगी अभियान प्रारंभ किया जा रहा है ।
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, वनमंडला अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग से कहा है कि 7-7 जिला स्तरीय तथा 5-5 विकासखंड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स प्रति विकासखंड स्तर पर नियुक्ति निर्धारित प्रपत्र में 28 जुलाई तक सहायक आयुक्त जन जातीय कार्य विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ।