उमरिया | मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशन एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विवेक कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में जजेस कॉलोनी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला न्यायालय उमरिया के समस्त न्यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी उमरिया, न्यायालय के समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उमरिया के कर्मचारीगण, पैरालीगल वॉलेन्टियर आदि उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम में विधिक सेवा, प्रकृति की रक्षा आदि के बारे विचार-विमर्श किया गया।
(उमरिया) जजेस कॉलोनी में वृक्षारोपण कार्यक्रम एवं विधिक साक्षरता शिविर संपन्न
