(उमरिया) जिला परिवार कल्याण अधिकारी की अध्यक्षता मे त्रैमासिक बैठक संपन्न

उमरिया । जिला चिकित्सालय उमरिया में जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ एस बी चौधरी द्वारा शहरीय क्षेत्र उमरिया में ए एन एम तथा आशा कार्यकर्त्ता द्वारा समुदाय स्तर पर दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं की त्रैमासिक बैठक में विस्तृत समीक्षा की गई । जिसमे लक्ष्य दम्पतियों को परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत समिति परिवार नियोजित करने के परिवार नियोजन के अस्थाई तथा स्थाई सेवा प्रदायगी के लिए निर्देशित किया कि दम्पतियों को उनकी मांग के अनुसार निःशुल्क आपूर्ति की जाये जिससे वो अपने दाम्पत्य जीवन को खुशहाल बना सके। सभी गर्भवती महिलाओं की 4 जाँच शासन की मापदंड के अनुसार कर उन्हें आयरन, कैल्शियम की गोली निर्धारित डोज़ अनुसार खिलाई जाय, गर्भावस्था के दौरान उनमे माध्यम तथा गंभीर खतरे के लक्षण आधार पर चिन्हित कर शीघ्र जिला चिकित्सालय उमरिया भिजवाने के निर्देश दिये गये ताकि समय पर उनकी समुचित जाँच और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर उनका सुरक्षित प्रसव कराया जा सके जिससे जच्चा और बच्चा की आकस्मिक मृत्यु को रोका जा सके।
इसी प्रकार समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों जैसे टीबी, मलेरिया, फयलेरिया, जल जनित बीमारियों, सिकल सेल स्कीनिंग, गैरसंचारी बीमारियों की स्क्रीनिंग, व्यवन्दना योजना के अंतर्गत 70 वर्ष और उनसे अधिक उम्र के लोगों तथा कर्मकारमण्डल के शेष पात्र हितग्राहियो का आयुष्मान कार्ड बनाए के निर्देश जारी किया गया। यदि लक्ष्य के विरूद्ध जिनकी उपलब्धि नहीं होगी तो अनुशासनत्मक कार्यवाही के लिए प्रस्ताव उच्च अधिकारियो को भेजा जायेगा.. बैठक में शहरीय क्षेत्र की ए एन एम तथा सेक्टर सुपरवाइजर उपस्थित रहे।