(उमरिया) ह्यूमन कैपिटल फॉर विकसित भारत थीम पर कार्यषाला संपन्न

उमरिया । देष के प्रधानमंत्रर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली मुख्य सचिव कान्फ्रेेंस को लेकर जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्था डाइट उमरिया में विगत दिवस कार्यषाला का आयोजन ह्यूमन कैपिटल फार विकसित भारत थीम पर किया गया। जिसके तहत षिक्षा के विभिन्न आधारभूत आयामों पर फीडबैक नोट तैयार किया गया। कार्यषाला में जिला षिक्षा अधिकारी आर एस मरावी, डाइट फैकल्टी से विनोद मरावी, डीपीसी के के डेहरिया, डाइट प्राचार्य पीसी भट्ट, सुषील मिश्रा, डा बृजेष शर्मा, विकासखंड अधिकारी करकेली, जिला समन्वयक नव भारत साक्षरता संतोष गौतम , एपीसी, कमलेष पांडेय, सहित तीनों विकासखंडों के बीआरसी, संकुल प्राचार्यो व्दारा षिक्षा के विभिन्न आयामो चुनौतियो एवं रणनीति पर चर्चा की गई। षिक्षा विद व्दारा चुनौतियो पर विचार रखा गया तत्पष्चात कार्यषला में निर्धारित विषयो पर ंिचंतन व मनन कर फीड बैक तैयार किया गया।