(उमरिया) आयुष्मान उमंग स्कूल हैल्थ एण्ड वेलनेस कार्यक्रम संपन्न

उमरिया | आयुष्मान उमंग स्कूल हैल्थ एण्ड वेलनेस कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग हेतु भानु प्रताप सिंह एवं जिला उमंग प्रशिक्षक स्कूल शिक्षा विभाग सुश्री नीलम दुबे द्वारा स्कूलों में उमंग स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की गई जिसके अंतर्गत बच्चों से दस जीवन कौशल जैसे संवाद कौशल, स्व जागरूकता, तनाव का सामना, निर्णय लेना आदि की जानकारी ली गई।
बच्चों को उमंग हेल्पलाइन, चौट बोट, मन हित ऐप 14416 हेल्पलाइन उमंग कॉर्नर का निरीक्षण किया गया जिला समन्वय बुधराम राहंगडाले द्वारा मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां मन क्लिनिक एवं उमंग स्वास्थ्य क्लीनिक पर सेवाओ पर चर्चा की गई । टीम द्वारा एक्सीलेंस स्कूल उमरिया ,शासकीय कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल चंदिया ,बालक एवं बालिका, शासकीय हाई स्कूल लोढ़ा ,शासकीय हाई स्कूल पिपरिया, शासकीय सी एम राइस स्कूल करकेली, शासकीय हाई स्कूल निपानिया ,शासकीय हाई स्कूल पिपरिया एवं विकासखंड पाली के स्कूलों का भ्रमण किया गयाउक्त गतिविधि में स्कूल के प्राचार्य एवं शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।