(उमरिया) सीईओ जिला पंचायत ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण

उमरिया । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम बरबसपुर, कोड़ार, भमरहा में निर्माण कार्याे का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्माणाधीन पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण किया।उन्होने निर्देश दिए कि पंचायत भवन एवं आंगनबाडी केंद्र का निर्माण कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए तथा कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए। कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरती जाए।उन्होने पुराने पंचायत भवन का भी निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

निरीक्षण के दौरान एसडीएम मानपुर टी आर नाग,सीईओ जनपद पंचायत मानपुर  राजेन्द्र त्रिपाठी, उपयंत्री, सरपंच,सचिव उपस्थित रहे ।

Exit mobile version