(उमरिया) ग्राम पिनौरा में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा संपन्न…

उमरिया | मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आह्वान पर मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा विकासखंड करकेली के ग्राम पिनौरा में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रविंद्र शुक्ला , योगेश द्वारा नवांकुर सखी अभियान के उद्देश्य के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की । संजय पांडेय द्वारा पर्यावरण संरक्षण की जानकारी प्रदान की । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बेलपत्र के पौधों के महत्व की जानकारी दी गई तथा पौधों को संरक्षित एवं सुरक्षित रखने हेतु संकल्प दिलाया गया। जन अभियान परिषद की परामर्श दाता सोनाली तिवारी द्वारा ग्रामीण महिलाओं को घर-घर जाकर हल्दी चावल देकर उन्हें आमंत्रित किया गया साथ ही कलश यात्रा का आयोजन किया गया । नवांकुर सखियों को अंकुरित बीज रोपित थैलियां वितरित की गई।
ग्राम पंचायत भवन से हरियाली यात्रा निकालकर गांव का भ्रमण करते हुए हायर सेकेंडरी स्कूल पिनौरा के सभा कक्ष में समाप्त हुई। कार्यक्रम के पश्चात सभी नवांकुर सखियों को एक-एक वृक्ष भेंट किया गया व उन्हें अपने घर में रोपित कर इसकी अपने पुत्र के समान देखभाल करने की शपथ दिलाई गई। साथ ही विद्यालय परिसर में जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण कर एक पेड़ मां के नाम का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष पूनम साहू ,योगेश द्विवेदी , प्राचार्य नीरजा अग्रवाल , जनजातीय कार्य विभाग के मंडल संयोजक संजय पांडेय,जिला समन्वयक जन अभियान परिषद रविंद्र शुक्ला , नवांकुर सखियों, ग्रामीण जन एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पिनौरा के शिक्षकों व बच्चियों के साथ झमाझम बारिश की भी परवाह न करते हुए पूरे जोश व जब्बे के साथ हरियाली यात्रा का सफल आयोजन किया गया। सर्व प्रथम कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इंद्रा उपस्थित रही।