(उमरिया) प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत की जा रही जांच

उमरिया । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. चंदेल के निर्देशन एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ. मुकुल तिवारी के मार्गदर्शन में टी.बी. मुक्त पंचायत अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर कल्दा अंतर्गत ग्राम कल्दा विकासखंड करकेली में 100 दिवसीय निक्षय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 65 लोगों की टी.बी. की स्क्रीनिंग व एक्स-रे जांच की गयी जिसमें 3 लोगों में टीबी के लक्षण पाये गये। जिनका ट्रीटमेंट चालू किया गया। टी.बी. के प्रति सामाजिक जागरूकता लाने हेतु निक्षय शपथ दिलाई गयी। शिविर में डीपीसी शारदा प्रसाद गुप्ता, एएनएम सोहागवती आयुष्मान आरोग्य मंदिर कल्दा, टीम लीडर पीपीएसए दिव्य ज्योति, आशा कार्यकर्ता एवं अन्य नागरिक उपस्थित रहें।