(उमरिया) पठारी में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा संपन्न

उमरिया । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद व्दारा ग्राम पठारी में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन , सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह के आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर मातृशक्तियों, ग्रामीणजनों द्वारा पठारी स्थित पानी टंकी तिराहा से कार्यालय पंचायत भवन तक रैली निकाली गई। रैली के दौरान अतिथियों व नवांकुर सखियों द्वारा पथ वृक्षारोपण के तहत 80 फलदार पौधे लगाएं गए।

कलेक्टर ने कहा कि नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का कार्यक्रम मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम के तहत जिले में 1500 नवांकुर सखियों द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया जाना है। उन्होने कहा कि पौधारोपण करने के साथ ही उसके सुरक्षा की जवाबदारी भी हम सभी को लेनी होगी, ताकि वह पौधा जीवित अवस्था में रहे। उन्होने कहा कि हम सभी को एक साथ आकर अधिक से अधिक पौधे लगाना चाहिए व संरक्षित करना चाहिए।
इस अवसर पर जिला समन्वयक रविंद्र शुक्ला , जनपद सीईओ सुश्री हरनीत कौर,सरपंच ग्राम पंचायत पठारी गोविंद प्रसाद गौतम ,विकासखंड करकेली अंतर्गत नवांकुर संस्था सील फाउंडेशन , जनपद सदस्य सुखसेन कोल , उपयंत्री राजेश त्रिपाठी, सचिव कमलेश चौधरी, ग्राम रोजगार सहायक राजकुमार शुक्ला, सीएमसीएलडीपी छात्रा सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सील फाउंडेशन अध्यक्ष दीपक नामदेव द्वारा किया गया व आभार जनपद सदस्य द्वारा किया गया।