(उमरिया) कलेक्टर ने जनसुनवाई में आम जनों की सुनी समस्याएं

उमरिया । कलेक्टर ने साप्ताहिक जनसुनवाई में जिले के दूर दराज से आये लोगो की समस्याओं को सुना , तथा आवेदनों को संबंधित विभाग की ओर प्रेषित करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में लालमनी रजक ग्राम हरदुआ ने पुस्तैनी स्वत्व आराजियात पर जबरन बल पूर्वक कब्जा होने, महेश चौधरी करकेली ने पट्टे की भूमि पर ग्राम पंचायत द्वारा कराए जा रहे पानी टंकी के निर्माण पर रोक लगाने, मंजू गुप्ता कौड़िया ने लाड़ली बहना योजना की राशि का भुगतान कराने, गुड्डी केवट ग्राम बैगाव ने पी एम आवास का लाभ दिलाने , शिव प्रसाद वर्मा ग्राम गोरैया ने समग्र आई डी से डी लिंक कराने, सरिता तिवारी मानपुर ने पूर्व से प्रचलित रास्ता खुलवाने, कल्याण सिंह, राधेश्याम , दीपक , अजय निवासी ग्राम भंगहा ने नक्शा तरमीम निरस्त कराने, अहिल्याबाई करकेली ने नशेड़ी पुत्र को नशा मुक्ति केंद्र भिजवाने, गुड्डू बाई बैगा ग्राम रोहनिया ने जरूहा टोला के नवीन आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता के पद पर नियुक्ति दिलाने हेतु आवेदन किया।
जनसुनवाई में एस डी एम बांधवगढ़ कमलेश नीरज , डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले, हरनीत कौर कलसी सहित जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।