(उमरिया) कन्या शिक्षा परिसर पाली में सक्षम जीवन कौशल आधारित प्रशिक्षण संपन्न

उमरिया । जीवन कौशल पाठ्यक्रम वर्ष 2 के मॉड्यूल पर एक दिवसीय शिक्षकों का प्रशिक्षण कन्या शिक्षा परिसर पाली में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण जनजातीय कार्य विभाग मध्य प्रदेश और मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया। प्रशिक्षक संजय पांडेय, सतीश मरावी और वीरेंद्र गर्ग (सक्षम कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर) रहे। प्रशिक्षण में 78 शिक्षक (पाली विकासखंड के माध्यमिक शाला, कन्या शिक्षा परिसर और ईएमआरएस से) शामिल हुए ।
प्रशिक्षण में जीवन कौशल पाठ्यक्रम वर्ष 2 के मॉड्यूल के बारे में शिक्षकों को जानकारी प्रदान करना साथ ही सत्रों का डेमो करा कर उन्हें अपने छात्रों को बेहतर तरीके से सिखाने में मदद करना बताया गया। इसके साथ ही जीवन कौशल पाठ्यक्रम वर्ष 2 के मॉड्यूल के बारे में विस्तृत जानकारी, शिक्षकों को अपने छात्रों को बेहतर तरीके से सिखाने में मदद करने के लिए व्यावहारिक सुझाव,शिक्षकों के प्रश्नों और चिंताओं का समाधान,प्रशिक्षकों द्वारा लाइव डेमो दिखाकर शिक्षकों से डेमो कराए गए।
प्रशिक्षण में बी ई ओ सरिता जैन और बी आर सी संतोष शिवहरे के उपस्थिति में कराया गया। डी पी एम महाराणा प्रताप सिंह और बी पी एम नीरज तिवारी,संदीप कुमार शुक्ला का सहयोग भी प्राप्त हुआ ।