नवागत पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू (Nivedita Naidu) ने किया कार्य भार ग्रहण
Umaria News Team
Umaria जिले की नवागत पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू (Nivedita Naidu) ने उमरिया जिले के पुलिस अधीक्षक का कार्य भार ग्रहण कर लिया है। आप भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2016 बैच की भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी है। आपने सेवा की शुरूआत इंदौर से की है। प्रषिक्षु आफीसर के रूप में विश्व विद्यालय ग्वालियर में सीएसपी , एडीशनल एसपी भोपाल तथा कमाण्डेंट 25वीं बटालियन भोपाल एवं मण्डला में अपनी सेवाएं दी है। उन्होने बताया कि उनकी प्राथमिकता संवेदनषील पुलिसिंग महिला आपराधो पर त्वरित कार्यवाही , महिला सषक्तिकरण, सायबर आपराध पर प्रमुख तथा जागरूकता है। आपका मोबाइल नंबर 8989095741 है।