उमरिया जिले में 7 प्लॉट औद्योगिक इकाई स्थापना हेतु उपलब्ध MPMSME ऑनलाइन पोर्टल से करें आवेदन 

आवंटन प्रथम आओ प्रथम पाओं के आधार पर किया जायेगा

उमरिया 11 जुलाई ।  महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने बताया कि ग्राम बड़वार तहसील चंदिया जिला उमरिया में मध्यप्रदेश शासन सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा 4.850 हेक्टेयर भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की गई है। जिसमें सड़क, नाली, पुलिया एवं विद्युत आदि आवश्यक अधोसंरचना उपलब्ध कराई गई है। औद्योगिक क्षेत्र में आवंटन योग्य कुल 32 प्लॉट उपलब्ध है तथा 01 प्लाट विद्युत ट्रांसफार्मर हेतु आरक्षित है। जिसमें 19 प्लॉट आवंटित किये जा चुके है तथा 6 प्लॉटों में आवंटन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

आवंटित 19 प्लाटों में से 6 प्लाटों पर 2 इकाईयाँ स्थापित हो कर कार्यरत हो चुकी है तथा 2 प्लॉटों पर एक इकाई स्थापनाधीन है। वर्तमान में आवंटन योग्य 7 प्लॉट औद्योगिक इकाई स्थापना हेतु उपलब्ध है। आवेदक विभागीय पोर्टल एमपीएमएसएमई  के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है। पोर्टल 15 जुलाई  को सायं 5 बजे तक खुला रहेगा। आवेदक शुल्क 5000 तथा प्रीमियम का 25 प्रतिशत राशि आवेदन के समय देय होगी। आवंटन प्रथम आओ प्रथम पाओं के आधार पर किया जायेगा। अन्य आवश्यक जानकारी एमपीएमएसएमई पोर्टल पर देखी जा सकती है अथवा महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र उमरिया से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button