NSUI ने फूंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी

 

NSUI ने फूंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी

राहुल गांधी को हुई सजा के विरोध में NSUI
कार्यकर्ताओं
द्वारा स्थानीय नारायण टॉकीज चौक पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला जलाया।
इस दौरान पुलिस और
NSUI कार्यकर्ताओं में पुतले की छीना झपटी भी हुई।
साथ हि
NSUI कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार व
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारे बाजी भी की।

 

हरदा गुजरात में राहुल गांधी पर मानहानि केस
में हुई सजा के विरोध में
NSUI कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी का पुतला जलाया। इस दौरान
NSUI कार्यकर्ता और पुलिस के बीच पुतले को
लेकर छीना झपटी हुई। इसके बाद पुलिस ने जलते हुए पुतले को छीनकर उस पर पानी डाला
और फिर लात मारकर बुझाया।
NSUI कार्यकर्ता योगेश चौहान ने बताया कि कल
हमारे नेता को मानहानि केस में फसाया कर उन्हे दो साल की सजा करवाई गई। मोदी जी की
सत्ता इस बार खतरे में है उनको डर है कि इस बार राहुल गांधी सत्ता में ना आ जाये
इसलिए ऐसे कृत्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button