होली में उपद्रवियों पर कार्यवाही करेंगी पुलिस : टीआई मानपुर

आगामी होली के पवन पर्व एवं शबे बारात को मद्देनजर रखते हुए रविवार की शाम थाना मानपुर में शांति समिति कि एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक में उपस्थित नागरिकों द्वारा होली का त्यौहार मनाए जाने को लेकर अपने अपने सुझाव दिए गए जिस पर सर्वसम्मति से होलिका दहन का कार्यक्रम मानपुर नगर के देवी सागर तालाब के पास सामूहिक रूप से होलिका दहन करने का निर्णय लिया गया
वही इस विशेष त्यौहार को दृस्टिगत रखते हुए होलिका दहन स्थल पर साफ सफाई एवं लकड़ी व लाइट की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा कराये जाने का निर्णय लिया गया तथा त्योहारों के दौरान क्षेत्र में बिजली की समुचित व्यवस्था विद्युत विभाग द्वारा पूरी की जाएगी तथा संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान रात्रि 10:00 बजे के बाद डीजे साउंड लाउडस्पीकर पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा का निर्णय बैठक में जिम्मेदारों द्वारा लिया गया वहीं मानपुर थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधियों पर पुलिस की नजर रहेगी.
जहां भी कोई उपद्रव होगा वहां पुलिस कार्यवाही करेगी सांथ ही पुलिस की टीम सघन गस्त में रहेगी और जगह जगह चौराहों पर विशेष पुलिस व्यवस्था तैनात कराए जाने को लेकर भी निर्णय लिया गया है उक्त बैठक में नायब तहसीलदार एवं प्रभारी नगर परिषद अधिकारी राजेश पारस थाना प्रभारी मानपुर सुन्द्रेश सिंह मराबी सहित कई जनप्रतिनिधि एवं पत्रकार गण व ब्यापारी बंधु बैठक में मौजूद रहे.