DM Inspection : कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र किरनताल का किया औचक निरीक्षण

DM Inspection :कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी
ने करकेली जनपद पंचायत अंतर्गत संचालित आंगनबाडी केंद्र किरनताल का औचक निरीक्षण
किया। इस दौरान उन्हांेने आंगनबाडी केन्द्रों में दर्ज बच्चे तथा उपस्थिति बच्चों
की जानकारी ली। आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार वितरण,
औपचारिक षिक्षा, गर्भवती एवं धात्री
महिलाओं के टीकाकरण की जानकारी ली तथा आंगनबाड़ी केंद के भण्डार कक्ष के निरीक्षण
के साथ ही कुपोषित बच्चों की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान मुख्य
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा आर के मेहरा , जिला
कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भरत सिंह राजपूत, सीईओ
जनपद पंचायत करकेली के के रैकवार, सीडीपीओ सुनेंद्र
सदाफल सहित सुभाष सेन, बीपीएम , डीपीएम
तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रहीं।
अंागनबाड़ी
कार्यकर्ता ने बताया कि किरनताल में 3 वर्ष 6 वर्ष वाले कुल 60 बच्चे है जिसमें 40
बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज है । धात्री महिलाओं की संख्या 10 है। आंगनबाड़ी
केंद्र द्वारा 6 प्रकार की सेवाएं दी जाती है। प्रति सप्ताह मंगलवार को गर्भवती
महिलाओं का टीकाकरण तथा उन्हें पूरक पोषण आहार का वितरण किया जाता है। इसी तरह
कंेद्र में दर्ज बच्चों को पूरक पोषण आहार जिसमें हलुआ, बाल
आहार, खिचड़ी का वितरण किया जाता है। प्रतिदिन बच्चों को
मीनू के अनुसार नाष्ता एवं सांझा चूल्हा अंतर्गत भोजन दिया जाता है। आंगनबाड़ी
केंद्र प्रातः 9 बजे से संचालित होता है,
जो 4 बजे तक चलता है। बच्चों को मध्यान्ह 2 बजे अवकाष दिया जाता है। जिला
कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भरत सिंह राजपूत ने बताया कि गांव की आबादी
अधिक होने के कारण अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन का प्रस्ताव शासन को
प्रेषित किया गया है। इस दौरान कलेक्टर ने कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों की
पहचान करनें हेतु वजन तथा लंबाई मापनें के यंत्र एवं जेड चार्ट का भी अवलोकन किया।