Amaleswar Dham : अमलेश्वर धाम में आज श्री महारुद्र यज्ञ एवं शिव पुराण कथा की पूर्णाहुति

उमरिया/घुलघुली : महाशिवरात्रि का पर्व उमरिया जिले  एवं डिंडोरी के बीच में स्थित अमलेश्वर  धाम में 18 फरवरी को श्रद्धाभक्ति महाशिवरात्रि हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, एवं श्री श्री 108 श्री भगत गिरी ( बच्चू महाराज) जी  के  सनी धीमी  अमलेश्वर धाम में  शिव मंदिर शिवमंदिर में प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना की गई, भोलेनाथ के चरणों में फूल, बेलपत्र अर्पित कर अनेको प्रकार के पकवान , मिष्ठान , श्रीफल का भोग लगाया जाएगा और अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान महादेव से प्रार्थना करते हुए , महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शिवमंदिर  स्थल पर  धार्मिक अनुष्ठान, आयोजन कर भगवान शिव की आराधना किया गया है,*एवं पंच दशनाम जूना अखाड़ा का महाशिवरात्रि के उपलक्ष में  लगभग प्रातः 11: 30 बजे करीब श्री महाराज जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया, इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में  महंत रतन गिरी जी, कमला गिरी जी, नागेश्वर धाम से पधारे हुए त्यागी जी, आचार्य राम भूषण मिश्रा  शास्त्री जी, यज्ञ में बैठे होंगे सभी यजमान, एवं बाहर से आए हुए संत  मुनि महात्मा ,महंत, एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री व पूर्व सांसद श्री ज्ञान सिंह जी, बांधवगढ़ क्षेत्र के विधायक शिव नारायण सिंह जी, शहपुरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक भूपेंद्र सिंह धुर्वे जी सहित  अमोल सेवक संघ के पदाधिकारी गण एवं सदस्यगण सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित रहे।
श्री महा रूद्र महायज्ञ का पूर्णाहुति
10 फरवरी 2023 दिन गुरुवार से चल रहे श्री महा रूद्र महायज्ञ एवं शिव पुराण कथा के समापन के बाद  कन्या भोज , एवं कन्या भोज के बाद ब्राह्मण भोजन कराकर किया गया विशाल भंडारे का आयोजन जिसमें बाहर से आए हुए कई हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण बड़े भाव से प्रसाद ग्रहण किए।

भगवान भोलेनाथ की निकली गई बारात

महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर  रात्रि 8:00 बजे करीब भगवान भोलेनाथ की बारात अमोल खोह है गुफा से चलकर यज्ञशाला प्रांगण में पहुंची, जिसमें भारी संत महात्माओं के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए जो मुख्य मार्गों में श्रद्धालुगण बारात का भव्य स्वागत व पूजा – आरती करने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए, ज्ञात हो कि 62 वर्षों से चली आ रही, हर वर्ष की भांति अमलेश्वर धाम में  मन्दिर में शिव – माता पार्वती का विवाह सम्पन्न हुआ ,महाशिवरात्रि का पर्व भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह बाजे गाजे एवं बड़े हर्ष उल्लास एवं गारी, गाकर विवाह बड़े उत्साह के साथ मनाया , इस दौरान शिवमंदिर  में श्रद्धालुओं द्वारा भंडारा प्रसाद वितरित किए गये। तत्पश्चात बोले भूतनाथ की बरात वापस जाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय संत संगठन मंत्री श्री श्री 108 श्री भगत गिरी (बच्चू महाराज) जी जी द्वारा अमृत में वाणी से सभी आए हुए श्रद्धालुओं को आशीर्वाद स्वरूप अपने अमृत मयि वाणी  से आशीर्वाद दिया गया, एवं आए हुए कई जिले से श्रद्धालुओं को अमलेश्वर भगवान की ओर से मनोकामनाओं के साथ मंगलमय हो.

दो दिवसीय गए मेले का आयोजन

अमलेश्वर धाम में 2 दिन का मेले का आयोजन किया गया जिसमें आए हुए श्रद्धालु दर्शनार्थियों ने मेले का आनंद लिए, और मेले की व्यवस्था थाना नौरोजाबाद थाना प्रभारी डॉ ज्ञानेंद्र सिंह जी के निर्देशन पर थाना स्टाफ द्वारा मेले की व्यवस्था सराहनीय रही।।

Artical By Devlal Singh

Follow me on : facebook

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button