कलेक्टर ने फर्जी भुगतान करने वाले लिपिक किया निलंबित

जिला कोषालय के 28 लाख रुपया गबन होने से हड़कंप.. पुलिस में हुई शिकायत से मचा हड़कंप.. डीआईजी सुनील जैन ने कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद के साथ मिलकर कर रहे मामले की जांच.. गबन का मास्टर माइंड विभाग का ही बाबू निकला.. गबन के तार मध्यप्रदेश के कई जिले और अन्य प्रदेश से जुड़ रहे.एक ही बिल के कई डुप्लीकेट कॉपी करके निकाली गई राशि… मास्टरमाइंड बाबू को पुलिस ने लिया गिरफ्त मैं कर रही पूछताछ.. कलेक्टर कार्यालय के जिला कोषालय का मामला।
जिला कोषालय कटनी में पदस्थ सहायक ग्रेड तीन धीरज सिंह द्वारा किए गए फर्जी भुगतान के मामले को गंभीर लापरवाही मानते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि में धीरज सिंह का मुख्यालय सामान्य निर्वाचन शाखा नियत किया गया है और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
विकासखंड शिक्षा अधिकारी बड़वारा ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के अवकाश नगदीकरण एवं बीमा देयकों की 28 लाख 89 हजार 552 रुपए की राशि का भुगतान जिला कोषालय द्वारा दोबारा फर्जी भुगतान मामले की शुक्रवार को माधव नगर पुलिस थाना में एफ आई आर दर्ज करा दी है।
उल्लेखनीय है, कि धीरज सिंह के कृत्य की जांच हेतु कलेक्टर अवि प्रसाद ने पांच सदस्यीय दल गठित किया था। जिसमें एसबीआई साबरमती अहमदाबाद को 9 लाख 55 हजार 204 रुपये, एसबीआई रेलवे स्टेशन झांसी में 9 लाख 74 हजार 180 रुपये तथा एसबीआई एपीएनसी वासना अहमदाबाद में 9 लाख 60 हजार 168 रुपये का नियम विरुद्ध फर्जी भुगतान किया जाना पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button