Bandhavgarh Tiger Reserve : बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में चीतल की खाल और माँस के साथ 02 आदतन अपराधी हुए गिरफ्तार,03 आरोपियो की चल रही है तलास

बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व में चीतल की खाल और माँस के साथ 02 आदतन अपराधी हुए गिरफ्तार
उमरिया: बाँधवगढ़ टाईगर रिज़र्व जो कि पूरे विश्व मे अपनी अधिक बाघों की संख्या के साथ साथ जैव विविधता के लिए भी मशहूर है लेकिन समय समय पर हो रही शिकार की घटनाएँ प्रबंधन के कुशल मैनेजमेंट पर सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए उमरिया बकेली गांव में दबिश देकर दो आदतन अपराधियों दादूराम बर्मन पिता जगत बर्मन व गोविंद बर्मन पिता छत्रधारी बर्मन को चीतल के मांस व चमड़े के साथ पकड़ा  है। गौरतलब है कि ये आरोपी पहले से ही वन्यजीव अपराधों में लिप्त रहें हैं व इन पर कई प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने से ये लम्बे समय से वन विभाग की राडार पर थे। 
मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए पतौर परिक्षेत्र की टीम ने ताला परिक्षेत्र व पनपथा बफर परिक्षेत्र की टीम के सहयोग से उमरिया बकेली गांव में आधी रात दबिश देकर कार्यवाही की व 2 आरोपियों को चीतल के पके हुए मांस, कच्चे माँस व खाल के साथ गिरफ्तार करके न्यायालय में प्रस्तुत किया। 
माननीय न्यायालय द्वारा दोनो आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। अपराध में शामिल अन्य तीन आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है।
व्यूरो रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button