बाघिन कजरी की बनी हुई है रहवासी क्षेत्र में मूवमेंट,आमजन में दहशत का माहौल

बाघिन कजरी की बनी हुई है रहवासी क्षेत्र में मूवमेंट,आमजन में दहशत का माहौल 

उमरिया : कजरी बाघिन देर शाम फिर एक बार मानपुर परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम घघोड़ में राजेश पिता बेचन सिंह के पालतू मवेशी पर हमला कर घायल की है।
विदित हो कि बीते क़ई दिनों से कजरी बाघिन एवम उसके चार शावकों की गांव में मूवमेंट बनी है,इस बीच दर्जन भर से अधिक मवेशियों पर रहवासी क्षेत्र के अंदर घुसकर शिकार की है,और उसका निवाला बनाया है।
इस बीच पार्क वन अमला क़ई बार रेस्क्यू कर बाघिन को वन क्षेत्र की ओर खदेड़ने का प्रयास किया गया है,परन्तु वह फिर गांव के करींब मवेशियों का शिकार करने पहुंच जा रही है।निश्चित ही कजरी बाघिन अपने 8 माह के शावकों को भोजन मुहैय्या करने प्रयासरत है,परन्तु बाघिन के आबादी क्षेत्र में घुसकर इस तरह लगातार शिकार करने से ग्रामीण काफी दहशत में है।हाथियों की मदद से पार्क टीम द्वारा वन क्षेत्र में खदेड़ने लगातार रेस्क्यू का प्रयास किया जा रहा है,पर कजरी बाघिन की पुनः गांव में मौजूदगी और शिकार की घटना से रेस्क्यू का भी अपेक्षाकृत सफलता नही दिख रही है।
कजरी बाघिन और उसके शावकों की मूवमेंट महज घघोड़ में ही नही बल्कि दमना,गाटा,बांसा सहित दूसरे गांव में भी बाघिन की दहशत में ग्रामीण घबराए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button