अनूपपुर में 9 अगस्त को तुलसी महाविद्यालय से अमरकंटक तिराहा तक CM Shivraj Singh करेंगे रोड शो

 

अनूपपुर में 9 अगस्त को तुलसी महाविद्यालय से अमरकंटक तिराहा तक CM Shivraj Singh करेंगे रोड शो




  • एकलव्य विद्यालय प्रांगण में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन को करेंगे
    सम्बोधित
  • कार्यक्रम के दौरान एटीपीसी चचाई के 660 मेगावाट पॉवर यूनिट की रखेंगे
    आधारशिला
  • जिले के 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
    एवं शिलान्यास

उमरिया 8 अगस्त – आगामी बुधवार 9 अगस्त को जिला मुख्यालय अनूपपुर में
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार
मुख्यमंत्री श्री चौहान जिला मुख्यालय स्थित शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर से
अमरकंटक तिराहा तक रोड शो करेंगे। तत्पश्चातत मुख्यमंत्री श्री चौहान अमरकंटक
तिराहा से प्रस्थान कर शासकीय एकलव्य आवासीय उ.मा.वि. प्रांगण पहुंचेंगे
, जहां
वह लाडली बहना सम्मेलन में शामिल होंगे। एकलव्य विद्यालय प्रांगण स्थित मुख्य मंच
में पहुंचने के पूर्व वह अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की नई 660 मेगावाट पॉवर
यूनिट अनुमानित लागत 5600 करोड़ की आधारशिला रखेंगे। 


इस अवसर पर वह जिले के
विभिन्न विकास कार्यों लागत 300 करोड़ रुपये से ज्यादा के शिलान्यास एवं लोकार्पण
करेंगे। तत्पश्चायत् विभागीय प्रदर्शनी का अवलोकन करने के पश्चा्त् कन्या पूजन
,
लाडली बहना पूजन के पश्चाित् महिला सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलन कर
शुभारंभ करेंगे। मंचीय कार्यक्रम के तहत महिला हितग्राहियों द्वारा आभार प्रदर्शन
,
अतिथियों का उद्बोधन, मुख्यमंत्री जी का
उद्बोधन तथा हितलाभ वितरण का कार्यक्रम होगा। तत्पश्चात् मुख्यमंत्री जी गंतव्य के
लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button