घोघरी घाट पर कार ने मारी टक्कर,हादसे में दो बाइक सवार घायल

घोघरी घाट पर कार ने मारी टक्कर,हादसे में दो बाइक सवार घायल

उमरिया : कोतवाली थानांतर्गत घोघरी घाट पर कार और बाइक भिड़ंत में दो बाइक सवार के घायल होने की खबर है,घटना के बाद दोनो घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है,जहाँ दोनो इलाजरत है।
बताया जाता है कि ये दोनों घायल ब्रजभान पिता प्रेम भान सिंह उम्र 35 वर्ष एवं इंद्र प्रताप पिता शंभु सिंह अपने बाइक क्रमांक MP18 एमपी 2183 से ग्राम अमूवारी से भटवारी जा रहे थे,तभी घोघरी घाट पर विपरीत दिशा से आ रही कार क्रमांक MP 20 TA 0724 अनियंत्रित हुई,और बाइक को ज़ोरदार ठोकर मार दी।
हादसे में इन्द्रप्रताप सिंह ज्यादा गम्भीर है,घायल इंद्र प्रताप को कूल्हे एवं पैर में गम्भीर चोट है,प्राथमिक दृष्ट्या हालत देखने पर सम्भवतः फ्रैक्चर बताया जा रहा है,हालांकि एक्सरे उपरांत ही फ्रैक्चर की पुष्टि हो पायेगी।सड़क हादसे में बाइक समेत कार भी क्षतिग्रस्त बताई जा रही है।
सूत्रों की माने तो दुर्घटनाग्रस्त कार जबलपुर निवासी मनीष पिता रजनीकांत दीवान ड्राइव कर रहे थे,जो इस हादसे में बाल-बाल बच गए है।बताया जाता है कि कार जबलपुर से शहडोल जा रही थी,इसी बीच घोघरी घाट पर सड़क हादसे का शिकार हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button