आई टी आई उमरिया में दीक्षांत समारोह संपन्न 126 प्रशिक्ष्णार्थियों को वितरित किये गए प्रमाण पत्र

आई टी आई उमरिया में दीक्षांत समारोह
संपन्न 
126 प्रशिक्ष्णार्थियों को वितरित किये गए
प्रमाण पत्र

आई टी आई उमरिया में दीक्षांत समारोह संपन्न 126 प्रशिक्ष्णार्थियों को वितरित किये गए प्रमाण पत्र

उमरिया – कौशल विकास एवं
उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार एवं कौशल विकास विभाग मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशन
में कौशल दीक्षांत समारोह के प्रथम सोपान का आयोजन प्रदेश एवं प्रदेश की समस्त आई
टी आई में संपन्न हुआ। इसी क्रम में शासकीय आई टी आई उमरिया में भी दीक्षांत
समारोह का आयोजन बांधवगढ विधायक षिवनारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
विधायक द्वारा  एक कुशल उद्यमी कैसे बने
,
इस पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में
अतुल बाजपाई
, प्राचार्य पॉलिटेक्निक उमरिया के द्वारा
कविता के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। सुश्री
सृष्टि चौकसे
, महात्मा गाँधी नेशनल फेलो जिला उमरिया के
द्वारा कहानी के माध्यम से प्रशिक्षणर्थियों को अपने अंदर हुनर विकसित कर अपने पथ
में आगे बढ़ने का मार्ग बताया।

 

आई टी आई उमरिया में दीक्षांत समारोह संपन्न 126 प्रशिक्ष्णार्थियों को वितरित किये गए प्रमाण पत्र

दीक्षांत समारोह में 126 प्रशिक्षणर्थियों
को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो वितरित किये गए
, जिनमे
जिले में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रमुख प्रशिक्षनार्थी
आयुष रजक
, मोहित यादव, आशीष
यादव
, शिवम् यादव, हार्दिक
गौतम
, अवकुश कोल, विक्रम
बैगा
, विजय यादव, पंकज
यादव
, सुखलेन्द्र सिंह, प्रदीप
प्रजापति एवं राज शर्मा रहे। संस्था के ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल व्यवसाय के नीरज भगत
ने अपने व्यवसाय में मध्यप्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया और अपने घर परिवार
के साथ-साथ संस्था
, जिले एवं संभाग का नाम पूरे प्रदेश में
रोशन किया । इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य व्ही एन वर्मा के द्वारा भी
प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार
, स्वरोजगार, अपरेंटिस की जानकारी प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। मंच संचालन की
जिम्मेदारी संस्था के कम्प्यूटर व्यवसाय के प्रशिक्षण अधिकारी  प्रभात रंजन वर्मा के द्वारा बाखूबी निभाया गया
। प्रमोद पटेल प्रशिक्षण अधिकारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रदर्शन किया
गया।

इस अवसर पर अतुल अहिरवार व्याख्याता
पॉलिटेक्निक उमरिया
, एस के कोरी सहायक रोजगार अधिकारी, अशोक बारी प्रबंधक पी एम् के के एवं संस्था के समस्त प्रशिक्षण अधिकारी
अमृतलाल
, नेत्र सिंह, ममता
खटिक
, राघोराम पनिका, अमित
यादव
,  संतोष
सिंह
, नेहा कुमारी, रेखा
सिंह
, अजय चौरसिया, अजय
सिंह उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button