विद्यार्थियों ने जाना स्वतंत्रता सेनानियों की बहुमुखी भूमिकाओं और बलिदान का महत्व

विद्यार्थियों ने जाना स्वतंत्रता
सेनानियों  की बहुमुखी भूमिकाओं और बलिदान
का महत्व

विद्यार्थियों ने जाना स्वतंत्रता सेनानियों की बहुमुखी भूमिकाओं और बलिदान का महत्व


 उमरिया – म.प्र. शासन के उच्च षिक्षा विभाग के निर्देषानुसार शासकीय आदर्ष
महाविद्यालय उमरिया में
12 एवं 13 सितम्बर को प्राचार्य डॉ. एम. एन. स्वामी के कुषल मार्गदर्षन में
स्वाधीनता का अमृत महोत्सव के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
स्वाधीनता का अमृत महोत्सव थीम पर किया गया। प्रथम दिन कार्यक्रमों का
प्रारंभ चित्रकला
, निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिताओं का
आयोजन हुआ। इनमें क्रमषः जयपाल रैदास
, नूतन प्रसाद झारिया
और नंदिनी गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे दिन रंगोली
, पोस्टर, गायन एवं फैंसी प्रतियोगिताओं में क्रमषः
क्षमा कुषवाहा
, रितिका गुप्ता, ऋचा
सिंह एवं अनामिका मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  कार्यक्रम समन्वयक एवं एनएसएस अधिकारी प्रो.
रेमसिंह हटिला ने बताया कि उपस्थित विद्यार्थियों और सभी षिक्षकों ने उत्साह और
सक्रियता से प्रतियागिताओं को सम्पन्न कराया।

वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. नियाज़ अहमद
अन्सारी एवं सभी नवनियुक्त प्राध्यापकों एवं अतिथि विद्वानों ने विभिन्न
प्रतियोगियों को यथोचित मार्गदर्षन प्रदान किया। राष्ट्रीय षिक्षा नीति-
2020 के उद्देष्यों में भी यह शामिल है कि विद्यार्थियों की प्रतिभा को
यथासंभव प्रोत्साहित और मार्गदर्षित किया जाए। प्रतियागिताओं के दौरान
छात्र-छात्राओं को नियमित कालेज आने
, रोजगार के अवसरों,
विभिन्न छात्रवृत्तियों-योजनाओं, व्यावसायिक कोर्सेज
आदि से संबंधित जानकारी एवं नसीहत भी प्राचार्य डॉ. स्वामी एवं प्रभारी
प्राध्यापकों द्वारा दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button