रखेंगे नजर संभलेंगे ध्वज अभियान की युवाओं ने किया शुरुआत

 

रखेंगे नजर संभलेंगे ध्वज अभियान की युवाओं ने किया शुरुआत

उमरिया – हर घर तिरंगा अभियान के तहत 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराया गया। तीन दिनों तक नगर के हर घर और कार्यालय में
ध्वज लगाए गए। लेकिन कहीं
16 अगस्त के बाद देश
के तिरंगा ध्वज का अपमान ना होने पाए। इस पर नजर रखने के लिए युवा टीम उमरिया में
अभियान चलाने का निर्णय लिया।

   
टीम लीडर हिमांशू तिवारी  ने
जानकारी देते हुए बताया कि रखेंगे नजर संभालेंगे ध्वज अभियान के तहत युवा टीम जिले
भर में नजर रखने और यदि सड़क पर कहीं भी तिरंगा नजर आया तो उसे संभाले का कार्य
किया जा रहा है। साथ ही साथ जिन लोगों तिरंगा ध्वज अपने घरों पर लगाया है उन्हें
भी तिरंगा सम्मान पूर्वक उतरवाकर उसे सम्मान पूर्वक संभाल कर रखने के लिए समझाया
गया। उन्होंने बताया कि जिले के हर घर में पहुंचकर सम्मान पूर्वक तिरंगा उतरवाकर
संभाल कर रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है। और अगले
1
सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान पर आप सभी भी अपनी सहभागिता निभा सकते हैं। इस
दौरान हिमांशु तिवारी
, नरेश प्रजापति, ज्योति
विश्वकर्मा
,संदीप साहू, प्रदीप
राय पारस सिंह परिहार राहुल चंद्रवंशी राजा पटेल एवं दर्जनों की संख्या में युवा
उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button