Umariaजिलेवासी Cyber Crime से रहे सावधान !

 

Cyber Crime

उमरिया 7 अगस्त  । जिला कार्यक्रम
अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया है कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के
द्वितीय प्रसव बालिका के नाम पर किसी व्यक्ति द्वारा हितग्राहियों से फ्राड किया
जा रहा है । उन्होंने बताया कि संबंधित हितग्राहियों को मोबाइल पर काल करके फोन पे
नंबर मांगकर उनमे पैसा डालने की बात कही जाती है और संबंधित हितग्राही से ओटीपी
मांगकर उनके खातों से पैसा निकाला जा रहा है ।

    जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला
एवं बाल विकास विभाग ने बताया है कि उनके विभाग द्वारा कोई भी जानकारी या पूछताछ
सीधे मोबाइल पर नही की जाती है
, इसलिए किसी भी व्यक्ति के काल आने
पर उन्हें ओटीपी नही बताएं । ग्राम करकेली की कार्यकर्ता ममता तिवारी ने बताया कि
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के हितग्राही का भोपाल से मोबाइल नंबर
7609988995 से फोन आया था उसने अपना नाम रोहित बताया । जानकारी पूछकर ओटीपी नंबर
प्राप्त करके उनके खाते से 6 हजार रूपये की दूसरी किश्त 6 भेजने के नाम पर 13 हजार
570 रूपये निकाल लिए । इसी तरह ग्राम उजान की विमला बैगा पति राजू बैगा ने बताया
कि उनके खाते से फ्राड करके 16 हजार रूपये की राशि निकाल ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button