ईद उल फितर की नमाज ईदगाह में की गई अदा

नमाज के बाद गले लगाकर एक दूसरे को दी मुबारकबाद

उमरिया। जिले के नगर नौरोजाबाद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ईद उल फितर का त्यौहार मुस्लिम समुदाय के द्वारा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ईद उल फितर की नमाज गालिबन 8:30 बजे शुरू की गई और 30 मिनट में नमाज को मुकम्मल किया गया।

बाद नमाज सभी लोगों के द्वारा एक दूसरे को गले लगा कर ईद उल फितर की मुबारकबाद दी गई

बात करें सुरक्षा व्यवस्था की तो सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा,तहसीलदार अभयानंद शर्मा सहित नगर परिषद के कर्मचारी एवं पुलिस बल तैनात रहा।

इस आयोजन में सराहनीय योगदान अंजुमन इस्लाह दारैन कमेटी नौरोजाबाद पुलिस तहसीलदार एवं नगर परिषद का देखना को मिला

ईद उल फितर इस्लाम धर्म का एक प्रमुख त्यौहार है, जिसे मुस्लिम समुदाय बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाते हैं।

ईद उल फितर का त्यौहार रमज़ान के पवित्र महीने के समापन के बाद मनाई जाती है।एक महीने के रोज़ों के बाद ईद उल फितर का आयोजन किया जाता है।ईदगाह में ईद की नमाज़ अदा करने के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएँ दी गई।

इस त्यौहार में सेवइयों और मीठे पकवानों का विशेष महत्व होता है।

इस दिन गरीबों और जरूरतमंदों को फितरा (दान) देना अनिवार्य होता है

ईद का त्यौहार न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह प्रेम, करुणा, त्याग और भाईचारे की भावना को भी सशक्त करता है।

Exit mobile version