15 August को Umaria में होगा जिलास्तरीय आयोजना कलेक्टर ने अधिकारीयों को सौंपी जिम्मेदारी

15 august umaria celebration



जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय
तरीके से हर्षाेल्लाास के साथ मनाया जाएगा। कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य की
अध्यक्षता में संपन्न बैठक में आयोजन संबंधी विभिन्न दायित्वो के लिए नोडल अधिकारी
बनाकर उन्हें दायित्व सौंपे गए। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शासकीय
, अर्ध्द्शासकीय
भवनों
, ऐतिहासिक इमारतों में प्रकाश की व्यवस्था की जाए ।
स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला मुख्यालय उमरिया के स्टेडियम
ग्राउण्ड में प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जाएगा
, जिसमें
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा एवं सलामी दी जाएगी
। इस अवसर पर परेड
, पीटी तथा स्कूली बच्चों द्वारा
सांस्कृतिक कार्य्रकमों का आयोजन किया जाएगा । स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम जनपद
मुख्यालयों
, ग्राम पंचायतों तथा नगरीय निकायों में भी आयोजित
किए जाएंगे ।

    

जिला मुख्यालय में आयोजित होने
वाले कार्यक्रमों की रिहर्सल 8 अगस्त से स्टेडियम में की जाएगी । अंतिम रिहर्सल 13
अगस्त को प्रातः 8 बजे कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में आयोजित होगी ।
कलेक्टर द्वारा अतिथियों के आमंत्रण
, बैठक व्यवस्था, पंडाल की व्यवस्था आदि के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए
। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर की साफ सफाई तथा मुख्य स्थानों में देश भक्ति से
ओत प्रोत गीतों के गायन की व्यवस्था के निर्देश दिए गए । इसके साथ ही प्रातः काल
स्कूली बच्चों द्वारा नगर में प्रभात फेरी निकाली जाएगी । संबंधित स्कूलों के
बच्चे  अपने स्कूल से चलकर मुख्य
कार्यक्रम स्थल स्टेडियम पहुचेगे। 


जिले भर की स्कूलों में सुरूचि मध्यान्ह भोजन
का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवको
, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा खिलाडियों को सम्मानित किया जाएगा । कलेक्टर ने
संबंधित विभाग प्रमुखों को उपलब्धि के साथ पुरस्कार के  प्रस्ताव 10 अगस्त तक अपर कलेक्टर कार्यालय को
भेजने के निर्देश दिए । बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी
, अपर कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम, अतिरिक्त पुलिस
अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया
, एसडीएम बांधवगढ़, पाली एवं मानपुर, होमगार्ड कमाण्डेंट, जेल अधीक्षक, मुख्ये नगर पालिका अधिकारी सहित
विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button