Umaria News : Manpur में BLO फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का दिया गया प्रशिक्षण

 

Umaria News : Manpur में BLO फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का दिया गया प्रशिक्षण


निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी
मानपुर कमलेश पुरी द्वारा विधानसभा मानपुर अंतर्गत बीएलओ को फोटो निर्वाचक नामावली
के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रशिक्षण  दिया गया ।

प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि भारत निर्वाचन
आयोग के निर्देशानुसार
1 अक्टूबर 2023
की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुए फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष
संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। आयोग ने विधानसभा निर्वाचन को
दृष्टिगत रखते हुए
1 अक्टूबर 2023 की
अर्हता तिथि के अनुसार पंजीयन से शेष रहे मतदाताओं के नाम जोड़ने हेतु पुनरीक्षण
संबंधित दिए गए है। आयोग द्वारा अवगत कराया गया है कि पुनरीक्षण गतिविधियां दो
भागों में पूर्ण की जाएगी जिससे निर्वाचक नामावली बन सके ।

     अर्हता तिथि 1 अक्टूबर 2023 के मान से निर्वाचक नामावली तैयार
करने हेतु द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत
1
अक्टूबर के संदर्भ में पूरक और एकीकृत ड्राप्ट रोल तैयार करना
, 2 अगस्त  को एकजाई प्रारूप निर्वाचक
नामावली के प्रारूप का प्रकाशन
, तथा 31
अगस्त तक दावे आपत्तियां दर्ज करनें की अवधि निर्धारित की गई है ।
12 , 13,
19 एवं 20 अगस्त को विशेष कैंप, 22 सितंबर तक दावे आपत्तियों का निराकरण, 29 सितंबर को
नामावली के हेल्थ पैरामीटर को जांचना
, और अंतिम प्रकाशन के
लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना
, डाटाबेंस को अपडेट करना
एवं परिशिष्ट को मुद्रित करना
, 4 अक्टूबर को निर्वाचक
नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button