Bhopal News: भोपाल में स्कूलों का बदला समय

 

Bhopal News: भोपाल में स्कूलों का बदला समय

भोपाल : दिन के तापमान में लगातार हो रही
बढ़ोतरी को देखते हुए भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने स्कूलों के शिक्षण समय में बदलाव
किया है.

वर्तमान में ग्रीष्म ऋतु के कारण दिन के तापमान
में लगातार वृद्धि हो रही है । दोपहर
12.30 बजे के पश्चात
स्कूल में अध्यापन कार्य होने से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड
सकता है । अतः भोपाल जिले के सभी स्कूलो अध्यापन का समय प्रातः
7:00
बजे
12:30 के मध्य रखा जाना नियत किया जाता है ।
परीक्षाएं एवं मूल्यांकन का कार्य निर्धारित समय अनुसार यथावत रहेगा ।

उक्त आदेश जिलान्तर्गत संचालित समस्त शासकीय /
अशासकीय / अनुदान
प्राप्त / मान्यता प्राप्त / माध्यमिक
शिक्षा मण्डल / सी.वी.एस.ई / आई.सी.एस.ई से संबंद्ध शालाओ
पर
आदेश तत्काल प्रभावशील होगा ।

 

पृ.क्रमांक / मान्यता / समय परि. / 2023/3735
प्रतिलिपि :-

1. आयुक्त, लोक शिक्षण
सम.प्र. की ओर सूचनार्थ ।

2. आयुक्त, राज्य शिक्षा
केन्द्र मध्य प्रदेश भोपाल की ओर सूचनार्थ ।

3. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भोपाल की
ओर सूचनार्थ ।

4. संयुक्त संचालक लोक शिक्षण भोपाल संभाग, भोपाल
की ओर सूचनार्थ ।

5. जिला शिक्षा अधिकारी जिला भोपाल की ओर सूचनार्थ

6. विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी फन्दा / वैरसिया
जिला भोपाल की ओर सूचनार्थ ।

7. जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र
जिला भोपाल की ओर सूचनार्थ ।

8. समस्त प्राचार्य, शासकीय/अशासकीय
/ अनुदान प्राप्त / मान्यता प्राप्त / माध्यमिक शिक्षा मण्डल / सी.बी.एस.ई /
आई.सी.एस.ई उ.मा.वि. / हाईस्कूल / माध्यमिक / प्राथमिक शाला जिला भोपाल की ओर
सूचनार्थ ।


आदेश डाउनलोड करें CLICK HERE

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button