Mukhyamantri Ladli Behna Yojna के हितग्राहियों के बैंक खाते खुलवाने तथा Adhar Link करने की कार्यवाही प्राथमिकता से करे- DM

Mukhyamantri Ladli Behna Yojna के हितग्राहियों के बैंक खाते खुलवाने तथा Adhar Link करने की कार्यवाही प्राथमिकता से करे- DM


 

उमरिया 17 अप्रैल-कलेक्टर
डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का व्यापक प्रचार प्रसार
का अभियान चलाने तथा जन सेवा मित्र जन अभियान परिषद
, एन आर एल एम द्वारा गठित स्व सहायता समूह की महिलाओ, महिला एवं बाल विकास विभाग को प्रचार प्रसार का
दायित्व सौपने के निर्देष दिए। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Mukhyamantri Ladli Behna Yojna) की पात्र हितग्राही आवेदन करने से छूटे नही
, इसके लिए ग्रामवार 23 वर्ष से 60 वर्ष तक की महिलाओं की सूची
तैयार की जाए तथा इनमे से पात्र महिलाओं को चिन्हित किया जाए । पात्र महिलाओं मे
से अब तक आवेदन करने वाली तथा शेष महिलाओं की पृथक पृथक सूची तैयार कर अभी तक
आवेदन फार्म भरने से जो महिलाएं छूटी हुई है
, उनके आवेदन प्राथमिकता से भरवाए जाए। आपने कहा कि जिन महिलाओ के
आधार नंबर नही है
, उनके आधार नंबर प्राप्त
करने हेतु कार्यवाही की जाए। पात्र महिलाओ के बैंकों मे खाता खोला जाए।  कियोस्क संचालक को एक्टिव कर यह कार्यवाही की
जाए तथा इस कार्य की भी मॉनीटरिंग की जाए कि बैकों मे कितने आवेदन बैंक मे खाता
खोलने हेतु लंबित है। अग्रणी बैंक प्रबंधक बैंक शाखावार मॉनीटरिंग कर हितग्राहियो
के खाते खुलवाए।

बैठक मे सीईओ जिला पंचायत
इला तिवारी
, अपर कलेक्टर खेमचंद्र
बोपचे
, एसडीएम मानपुर नेहा सोनी, सिद्धार्थ पटेल, संयुक्त कलेक्टर कमलेष पुरी, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले सहित विभिन्न विभागों के जिला
प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button