देख की जानीमानी Navratna कंपनी को एक ही दिन में मिले 2-2 बड़े ऑर्डर बीती छमाही में इसने दिया है 115% रिटर्न

Navratna Company: एक ही दिन में इस जानी मानी नवरत्न कंपनी NBCC  को मिल गए तो बड़े ऑर्डर.शुक्रवार को बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर बनाए रखें नजर.बीते 6 माह में 115 प्रतिशत का मिला ताबड़तोड़ रिटर्न

Navratna Company: देश की जानीमानी बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन नवरत्न कंपनी NBCC  को आज गुरुवार को दो बड़े आर्डर मिले है. आपको बता दें कि एक ऑर्डर में 98 करोड़ तो वही दूसरे बड़े आर्डर में 3.13 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. आज यह शेयर 0.75 प्रतिशत मामूली गिरावट के साथ साथ 87 रुपए (NBCC Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. इस स्टॉक ने बीते छह महीने में 115 फीसदी का शानदार रिटर्न देखा है.

देख की जानीमानी Navratna कंपनी को एक ही दिन में मिले 2-2 बड़े ऑर्डर बीती छमाही में इसने दिया है 115% रिटर्न
NAVRATNA STOCK

NBCC Order Details

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार , कंपनी को नवोदय विद्यालय समिति से 98 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह आदेश असम, मेघालय और त्रिपुरा के नवोदय विद्यालयों से संबंधित है। दूसरे ऑर्डर की कीमत 3.13 करोड़ रुपये है. यह सिविल सर्विस ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट यानी सीएसओआई (CSOI)से प्राप्त होता है।

NBCC Order Book Details

कंपनी को दिन पर दिन ऑर्डर मिल रहे हैं. इससे पहले 29 दिसंबर को दिल्ली मेट्रो रेल से 89 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था. इससे पहले 27 दिसंबर को सेल से 150 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, 1 नवंबर, 2023 को कंपनी की समेकित ऑर्डर बुक रु। 55,300 करोड़. FY24 में, कंपनी के पास तब तक रु. 7000 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं.

NBCC Share Price History

गुरुवार को एनबीसीसी के शेयर 87 रुपये पर बंद हुए. ट्रेडिंग के दौरान उन्होंने रु. 90 ने 52 सप्ताह का नया उच्चतम स्तर बनाया है। स्टॉक फिलहाल जून 2018 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर है, जो 65 महीने का उच्चतम स्तर है। एक महीने में स्टॉक में 11 फीसदी, तीन महीने में 52 फीसदी, छह महीने में 115 फीसदी और एक साल में 120 फीसदी की तेजी आई है.

Anuj Patel

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button