Anupama Upcoming Twist : आध्या को खा जाएगी यह चिंता आएगा पैनिक अटैक क्या आज भी हो पाएगी अनुज और अनुपमा की मुलाकात

Anupama tv serial में आने वाले दिनों में काफी ट्विस्ट और टर्न के हिसाब से काफी क्लाइमैक्स भी देखने को मिलेगा। आने वाले एपिसोड में अध्याय को एक पैनिक अटैक आने से हड़कंप मचेगा

Anupama Upcoming Twist : देशभर में स्टार भारत  सबसे ज्यादा पॉपुलर सीनियर सीरियल Anupama में आने वाले दिनों में काफी ट्वीस्ट देखने को टीवी के दर्शकों को मिलेगा। जैसे कि आपको पता है कि अपने करियर में आगे बढ़ने  के लिए अनुपम अब अमेरिका निकल चुकी है इसके साथ ही अनुज भी अमेरिका में तो है लेकिन अभी तक दोनों का आपस में मिलना नहीं हो पाया है। स्टोरी में एक और ट्विस्ट यह है कि छोटी अनु अपनी मां से तो मिल चुकी है लेकिन वह अपने पिता को और अनुपमा को नहीं मिलने देना चाह रही है।

  • क्या आध्या चलेगी चला

अमेरिका में अनुपम अनुज के घर में कुकिंग का काम करती है। ऐसे में आध्या को इस बात की चिंता हो जाती है कि कहीं अनुपमा के घर में रहते हुए अनुज न जाए और दोनों की मुलाकात ना हो जाए। इसलिए आध्या अनुज को केक और जैकेट जैसे कुछ अन्य सामान लाने के लिए बोलती है ताकि उसे आने में देर हो जाए तब तक अनुपम चल जाए लेकिन श्रुति उसे आज रोक लेगी।

  • आध्या को आएगा पैनिक अटैक

कहानी में ट्वीट आज ये आएगा कि अनुपम और अनुज के बारे में सोच सोच कर आध्या काफी विचलित हो जाती है। उसके पूरे किए किराए पर पानी तब फिर जाएगा जब  श्रुति Anupama को रोक लेती है। ऐसे में आध्या के दिमाग में चल उठना है कि कहीं अनुज घर ना आ जाए और Anupama  और अनुज की मुलाकात हो जाए। इतना सोचते सोचते वह काफी टेंशन में आ जाती है उसे पैनिक अटैक आ जाता है और आधा बेहोश हो जाती है। इस सिचुएशन में श्रुति अनुज को फोन लगाती है अनुज तत्काल घर पहुंच जाता है। तो क्या आज हो जाएगी अनुपम और अनुज की मुलाकात ?

  • देखते रहिए देश का सबसे बड़ा टीवी सीरियल Anupama

Anuj Patel

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button