क्या कोहरे के कारण लेट हो गई है आपकी ट्रेन अब स्टेशन पर ही मिलेगा ₹40 में लग्जरी होटल जैसा कैमरा

Indian Railway : कोहरे के कारण ट्रेन लेट होने से अब आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा सिर्फ ₹40 में आपको महंगे होटल जैसा कैमरा स्टेशन पर ही मिलेगा।

Indian Railways : सर्दियों के इस सीजन में ट्रेन से यात्रा करना काफी असुविधाजनक तब हो जाता है जब कोहरे के कारण घंटे ट्रेन लेट हो जाती हैं, और स्टेशन पर ही बड़ा लंबा समय बिताना पड़ता है ऐसे में अब आपको सर्दी में ठिठुरते हुए प्लेटफार्म पर ठंड में रुकने की जरूरत नहीं है भारतीय रेलवे के द्वारा आईआरसीटीसी की ओर से एक बहुत ही शानदार सुविधा प्रदान की जा रही है इसके तहत आप स्टेशन पर ही बड़े लग्जरी होटल जैसे कमरे कुछ घंटे के लिए ले सकते हैं वह भी आईआरसीटीसी की बहुत ही कम दरों पर।

शानदार है यह सुविधा

अब यदि कोहरे के कारण आपकी ट्रेन लेट हो गई है तो आईआरसीटीसी की इस सुविधा के साथ आप प्लेटफार्म पर ही बहुत ही कम खर्च यानी 20 से ₹40 के खर्चे में आराम कर सकते हैं। भारतीय रेलवे की रिटायरिंग रूम में आपको बड़े होटल जैसी सुविधाएं मिलेंगी लेकिन हां इसके लिए आपके पास कंफर्म या रस का टिकट होना बहुत जरूरी है यह सुविधा अभी देश के बड़े स्टेशन पर ही मिल पा रही है।

क्या है आईआरसीटीसी की ये सुविधा?

मूल रूप से इस सुविधा के तहत यात्रियों को रिटायरिंग रूम बुक करने में मदद की जाती है। यह कमरा रेलवे स्टेशन पर है. ये कमरे सिंगल, डबल और डॉरमेट्री प्रकार में उपलब्ध होंगे। यहां एसी और नॉन एसी दोनों सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अलावा आप इस कमरे को 1 से 48 घंटे के लिए बुक कर सकते हैं।

INDIAN RAILWAYS, IRCTC, RAILWAY RULES

रिटायरिंग रूम का चार्ज कितना है?

आईआरसीटीसी इस सुविधा के लिए रु. 20 से रु. शुल्क 40 के बीच अगर आप रिटायरिंग रूम बुक कर रहे हैं तो 24 घंटे के लिए चार्ज 20 रुपये हो सकता है। जब आप छात्रावास का कमरा ले रहे हैं तो 24 घंटे के लिए शुल्क 10 रुपये हो सकता है। इसके अलावा 24 से 48 घंटे के बीच रिटायरिंग रूम की कीमत 40 रुपये और डॉरमेट्री रूम का किराया 20 रुपये हो सकता है.

कैसे बुक होगी Retiring Room?

सबसे पहले https://irctctourism.com/ पर जाएं.

Retiring Room पर क्लिक करें.

अपना PNR नंबर दर्ज करें.

इसके बाद Delux/AC/NonAC का चुनाव करें.

बुकिंग के ऑप्श पर क्लिक करें और शुल्क का भुगतान करें.

बुकिंग स्वीकृत होने पर रिटायरिंग रूम का नंबर और लोकेशन रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा.

INDIAN RAILWAYS, IRCTC, RAILWAY RULES

Anuj Patel

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button