new year anarkali suit design : नए साल में आ गए अनारकली सूट के ये लैटेस्ट 3 डिजाइन
अनारकली सूट के लेटेस्ट डिजाइन जो आपको देंगे परफेक्ट

new year anarkali suit design: परफेक्ट लुक देने में अनारकली सूट का कोई कंपीटीटर आउटफिट नहीं है। चाहे शादी का सीजन हो या पूजा पाठ का सीजन या फिर कोई अन्य पार्टी अनारकली सूट में आप हमेशा एक अलग ही ट्रेंड और परफेक्ट लुक में दिखाई देती हैं। अनारकली सूट की कुछ लेटेस्ट डिजाइन इस नए साल में मार्केट में आई हुई है जिन्हें आप आने वाले किसी भी कार्यक्रम के लिए अपने वार्डरोब का हिस्सा बन सकती हैं। क्योंकि अनारकली सूट की खास बात और है कि यदि आप मोटी हैं पतली है या ज्यादा लिमिटेड में हर बॉडी शेप में अनारकली सूट परफेक्ट लुक देता है।
Georgette Anarkali Suit In Pink
वैसे तो पिक रंग शादी के फंक्शन में पहने जाने वाला बेहद ही प्यारा रंग कहलाता है लेकिन यदि आपने अनारकली पिंक कलर का पहन रखा है लेकिन मानिए पूरी पार्टी में लोगों की नजर सिर्फ आपके ऊपर ही थमने वाली है। अनारकली के इस जॉर्जेट पिंक सूट को पहनने के बाद आप खुद में काफी गुड फील भी करेंगीं। दुपट्टे में आप देख सकते हैं कि इसमें हल्का-फुल्का वर्क भी किया हुआ है जो काफी शानदार लुक दे रहा है।

Mustard Chikankari Anarkali Suit
नए साल की फेस्टिवल सीजन में या फिर वेडिंग समझ में यदि आप कुछ पारंपरिक ट्राई करना चाहती हैं तो अनारकली का यह मस्टर्ड है चिकनकारी बेहद ही शानदार और गुड लक आपको देगा। आप देख सकते हैं कि इसमें कुर्ती के साथ में बेल्ट भी लगा हुआ है जो वेस्टर्न आउटफिट सा लुक भी इस अनारकली सूट में आपको देगा।

Navy Blue Anarkali Set
रंगों में अगर नेवी ब्लू की बात करें तो बहुत ही रॉयल रंग का यह ब्लू अनारकली कुर्ती में वन साइड नेक भी बनाई गई जो बेहद एक शानदार डोरी के साथ बहुत ही अच्छी लग रही है। नेवी ब्लू अनारकली सूट में आप देख रहे हैं कि इसकी कुर्ती में गोल्डन गोटा का शानदार काम भी किया गया है और दुपट्टे को मल्टी कलर रखा गया है जो एक शानदार और अट्रैक्टिव लुक आपको दे रहा है।

यह भी पढ़ें : Latest Gold Mangalsutra Design : मार्केट में आ गई गोल्ड मंगलसूत्र की यह लेटेस्ट डिजाइन