सुखदास की शासकीय उचित मूल्यक दुकान के  औचक निरिक्षण में पहुचें कलेक्टर

ग्राम सुखदास में उचित मूल्य दुकान का कलेक्टर ने किया निरीक्षण उपभोक्ताओं से राशन मिलने के संबंध में की पूछताछ

आदित्य विश्वकर्मा / उमरिया : कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम सुखदास की शासकीय उचित मूल्यक दुकान का औचक निरीक्षण किया ।

     निरीक्षण के दौरान उन्होने उपभोक्ताीओं से दुकान खुलने का समय, पात्रता अनुसार राशन मिलने आदि के संबंध में चर्चा की। जिस पर उपभोक्ताओं व्दारा कहा गया कि समय पर राशन दुकान खुलने के साथ ही पात्रता अनुसार गेहूं, चावल, नमक का वितरण किया जा रहा है। उचित मूल्य की दुकान से 876 राशन कार्डधारियों को राशन का वितरण किया जा रहा है । 18 दिसंबर को 90 लोगों को राशन वितरित किया गया।

Anuj Patel

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button