Wild life : जंगल से भटक कर भालू गिरा किसान के घर मे बने कुएं

शहडोल। जिले के जंगली क्षेत्रों से जुड़े ग्रामीण इलाकों में जंगली जानवरों की दखल बढ़ती जा रहा है।  एक बार फिर से वन परिक्षेत्र अमझोर के पोंडी  के एक गांव में जंगल से भटक कर एक भालू रिहायशी क्षेत्र में आ गया,  भालू अचानक एक घर में घुस गया,  भागते समय कुएं में गिर गया,  हालांकि वन विभाग की टीम ने सकुशल बाहर निकाल कर उसे जंगल में भी छोड़ दिया है।

वन परिक्षेत्र अमझोर के पोंडी  गांव में एक भालू अचानक रिहायशी क्षेत्र में घुस आया. भालू यहां रहने वाले कमला सहीश के घर में घुस गया जिसे देख लोगों में हड़कंप मच गया साथ ही चीख-पुकार भी शुरू हो गई,  लोगों की आवाज सुनकर भालू वहां से भाग निकला. इसी दौरान घर की बाड़ी में बने कुएं में भालू गिर गया, इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई,  कुछ देर बाद अमझोर वन परिक्षेत्र  का वन विभाग  रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची, कई घंटे की मशक्कत करने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन किया और भालू को कुआं से सुरक्षित निकाला गया,  इसके बाद भालू को जंगल की ओर छोड़ दिया गया, आपको बता दे कि जैतपुर व अमझोर वन परिक्षेत्र में भालुओं की संख्या अधिक जिससे आए दिन भालू रिहायसी इलाको में शहद खाने के लिए रिहायसी इलाको में आते ,जिन्हें अक्सर देखा जाता है।

Anuj Patel

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button