भैंस हुई चोरी रिपोर्ट लिखाने गए तो भैंस खड़ी मिली थाने में

पोरसा थाना क्षेत्र के धनेटा गांव का एक फरियादी अपने परिवारीजनों के साथ गुरुवार की सुबह थाने पर पहुंचा था। ग्रामीण की दो भैंस चोरी हो गई थी, जिनकी वह रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा तो देख कर भौं चक्का रहगया।
पुलिस ने थाने में बंधी दो भैंस दिखाई तो उसने तुरंत उन्हें पहचान लिया। दरअसल रात में चोर भैंसों को ग्रामीण के घर से खोल ले गए। इसी बीच रात में गश्त कर रही, पुलिस से उनका सामना हो गया। पुलिस को देखकर चोर भैंस छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने रात में भैंसों को लाकर थाने में बांध दिया था।

जानकारी के मुताबिक पोरसा थाने में पदस्थ एसआइ उपेंद्र पाराशर अपनी टीम के साथ रात दो बजे धनेटा रोड पर गश्त कर रहे थे, इसी बीच धनेटा बंबा के पास उन्हें दो से तीन लोग दो भैंस ले जाते हुए दिखाई दिए। इतनी रात में भैंस ले जाते लोग देखकर एसआइ को शक हुआ। जिस पर गाड़ी रोककर युवकों को रोकना चाहा तो वह भैंस छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा भी किया, लेकिन चोर

भैंस हुई चोरी रिपोर्ट लिखाने गए तो भैंस खड़ी मिली थाने में
Photo Credit : Social Media

धनेटा गांव से चोरी हुई भैंस, रात गश्त में पुलिस ने चोरों से करा लीं थीं मुक्त

कोहरे के बीच भाग निकले। रात में दो भैंस लेकर पुलिस थाने ले आई। पुलिस को उनके मालिकों के आने का इंतजार था। चोर कहां से यह लेकर आ रहे थे। इसका पता नहीं चला। सुबह धनेटा गांव का किसान रविंद्र उर्फ पप्पू तोमर अपने स्वजन के साथ थाने आया। वह थाने में अपनी दो भैंस चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करा रहा था। इसी बीच पुलिस ने थाना परिसर में बांधी गई भैंस को दिखाया तो रविंद्र ने उन्हें तुरंत पहचान लिया। भैंस थाने में देखकर बेहद खुश भी नजर आया। इसके बाद जब्ती की दोनों भैंस को पुलिस ने रविंद्र तोमर के हवाले कर दिया। इस दौरान गश्त में आरक्षक शिवम यादव, हरेद्र, दीवान सुरेश शामिल है। पुलिस ने बताया कि इस समय रात मैं सुबह चार बजे खत्म होने वाले गश्त को कोहरे की वजह से सुबह छह बजे तक कर दिया गया है। पुलिस के गश्त के चलते किसान की भैंस चोरों से सुरक्षित बच गईं।

Anuj Patel

अनुज एक बिजनेस जर्नलिस्ट हैं। वें टेक,ऑटो,ट्रेवल इंडस्ट्री से जुड़ीं खबरें लिखते हैं।अनुज के पास डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में 5 वर्ष का अनुभव है। अनुज के पास जागरण के साथ-साथ कई डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काम करने का अनुभव है। अनुज सागर के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button