Vidhansabha Election 2023 : खोला गया ई०व्ही०एम व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस को

Vidhansabha Election 2023 : खोला गया ई०व्ही०एम व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस को

उप जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदापुरम ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार जिला नर्मदापुरम को आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 के लिए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) से आवंटित M-3 मॉडल की 950 सी0यू (कंट्रोल यूनिट) को जिले से गठित दल द्वारा प्राप्त किया गया है। 
Vidhansabha Election 2023 : खोला गया ई०व्ही०एम व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस को

जिले में मशीन आने पर उन्हें जिले के कलेक्ट्रेट कार्यालय तवा भवन स्थित ईव्हीएमव्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस को खोला जाकर गोडाउन में उक्त मशीनों को EMS में मोबाइल ऐप के माध्यम से रिसीव/स्केनिंग की जाकर सुरक्षित संधारित किया जाना है।
इसके लिए ई०व्ही०एम व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस को 24 मार्च शुक्रवार को खोला गया। इस अवसर पर सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button