DJ Banned in Holi : होली में डीजे बजाकर हुडदंग करने वाली की खैर नही होगी कार्यवाही

 

DJ Banned in Holi : होली में डीजे बजाकर हुडदंग करने वाली की खैर नही होगी कार्यवाही

फैज मोहम्मद 

DJ Banned in Holi : नौरोज़ाबाद थाना परिसर में आगामी  त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
हुई. शांति समिति की बैठक मे उपस्थित 
नौरोज़ाबाद तहसीलदार  पंकज नयन
तिवारी ने कहा की हमारी  आज की  यह बैठक 
मुख्य रूप से  रंगो के त्यौहार  होली 
कों लेकर  रखी गई है दिनांक
7
फरवरी
को होलिका दहन होगा तथा
8 फरवरी को धुरेडी मनाई जाएगी.  हम सभी लोग 
रंगो के त्यौहार होली को बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं.

होलिका दहन 
दिनांक
7 फरवरी को रात 10:00 बजे तक  करने को सुनिश्चित करें. तथा  जहां पर होलिका दहन हो  वहां पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग
बिल्कुल भी ना करें. और होली केवल  रंग
गुलाल की खेले. उन्होंने बैठक में उपस्थित समाजसेवियों को संबोधित करते हुए कहा
कि  अभी कक्षा
10वीं और 12वीं
की परीक्षाएं  हो रही है  तो बिना अनुमति के  ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करना पूरी तरह
वर्जित है

बैठक में उपस्थित  थाना प्रभारी नौरोजाबाद राजभान  धुर्वे ने कहा कि रंगों का त्योहार  होली को बहुत शांतिपूर्ण तरीके से बनाएं. हम
नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में होली पर्व को लेकर 
पुलिस की व्यवस्था चाक-चौबंद रखेंगे. शांति समिति की बैठक में मुख्य रूप से
नौरोजाबाद तहसीलदार  पंकज नयन तिवारी,नौरोज़ाबाद
थाना प्रभारी राजभान धुर्वे,नगर परिषद नौरोज़ाबाद अध्यक्ष कुशल सिंह,भाजपा मंडल
अध्यक्ष योगेश द्विवेदी,संजय सोनी,अशोक तिवारी.,जेपी मिश्रा,अशोक मिश्रा,तबीब अहमद
उपनिरीक्षक  एसबी सिंह,प्रधान आरक्षक बसंत
सिंह,आरक्षक  कनक पांडे पत्रकार अनिल
मिश्रा,हुकुम सिंह,फैज मोहम्मद सहित नगर के सैकड़ों ग्रामीण जन मौजूद थे .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button