Sagar News : CM Shivraj Singh Chauhan ने Sagar के इस प्रसिद्ध व्यंजनों की जमकर की तारीफ

 

Sagar News : CM Shivraj Singh Chauhan ने Sagar के इस प्रसिद्ध व्यंजनों की जमकर की तारीफ

Sagar News : मुख्यमंत्री श्री
शिवराज सिंह चौहान ने सागर के गौरव दिवस के अवसर पर गौर मूर्ति
, तीन बत्ती पर आयोजित कार्यक्रम में सागर के प्रसिद्ध व्यंजनों की जमकर
तारीफ की । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जमुना मिठिया की चिरौंजी
की बर्फी जहां पूरे देश विदेश में प्रसिद्ध है
वही
सागर का गुजराती नमकीन प्रदेश एवं दिल्ली तक 
धूम मचा रहा है ।उन्होंने कहा कि विजय टॉकीज के जैन की मंगोड़ी एवं तीन
बत्ती के नंदू गुप्ता का पान पूरे बुंदेलखंड में प्रसिद्ध है । मुख्यमंत्री श्री
चौहान ने कहा कि जहां सागर के व्यंजन से सागर का नाम सुशोभित होता है
, वही डॉ.गौर  सागर की भूमि के
कण-कण में विराजमान है ।उन्होंने कहा कि जब हम कहीं भी जाते हैं तो जमुना मिठिया
की चिरौंजी की बर्फी
, गुजराती नमकीन ले जाना नहीं भूलते ।

उन्होंने मंच पर से ही कहा कि आज मुझे
चिरौंजी की बर्फी अवश्य खाना है
, जिस पर नगरीय विकास
मंत्री शभूपेंद्र सिंह ने कहा कि जमुना मिठिया की दुकान मंच के पीछे है
, तब उन्होंने कहा कि ठीक है, आज चिरौंजी की
बर्फी अवश्य ही मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार भारत बेक्री की गुलाब बिस्कुट
भी सागर की पहचान है। मुख्यमंत्री के मुंह से सागर के व्यंजनों की तारीफ सुनकर
हजारों की संख्या में मौजूद दर्शकों ने ताली बजाकर श्री चौहान का अभिवादन किया।

Exit mobile version