ग्राम गौरव दिवस पर समाज सेवी नत्थू कोल को किया गया सम्मानित

 

ग्राम गौरव दिवस पर समाज सेवी नत्थू कोल को किया गया सम्मानित

उमरिया बाँधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य आथित्य में करकेली विकासखंड के
ग्राम पंचायत डगडौआ ग्राम गौरव दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की
अध्यक्षता कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने की । विशिष्ट अथिति के रूप में दिलीप
पाण्डेय
, मीना कैलाश सिंह उपस्थित रहे। ग्राम गौरव दिवस
ग्राम पंचायत डगडौआ में विशेष उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाया गया
, जिसमे पूर्वजों को उनके ग्राम के विकास में संघर्ष मय योगदान को याद कर
उनसे प्रेरणा लेते हुए भविष्य में विकास के पथ पर अग्रसर होने के लिए संकल्प लिया
गया।

ग्राम गौरव दिवस पर समाज सेवी नत्थू कोल को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, सरपंच
एवं ग्रामीण जनांे कि उल्लेखनीय उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय
कलाकारों एवं बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर सभी दर्शकों एवं अतिथियों का
मनोरंजन कर मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का सफल आयोजन  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली
,
डा. एच.पी.शुक्ला, के मार्गदर्शन में
समाजसेवी  योगेश द्विवेदी एवं ग्राम पंचायत
डगडौआ के सरपंच
,सचिव देवेंद्र द्विवेदी का सराहनीय योगदान
रहा।  कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी नत्थू
कोल का सम्मान किया गया ।

ग्राम गौरव दिवस पर समाज सेवी नत्थू कोल को किया गया सम्मानित

Exit mobile version