शासकीय सेवकों को देय मंहगाई भत्ते की दर में अगस्त, 2022 से वृद्धि

उमरिया – वित्त विभाग के द्वारा राज्य शासन के शासकीय सेवकों को माह मार्च, 2022 (भुगतान माह अप्रैल, 2022 ) से सातवें वेतनमान में 31ः की दर से मंहगाई भत्ता दिया जा रहा है। राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि उपर्युक्त दरों में वृद्धि करते हुये निम्नानुसार तिथि व दूर से मंहगाई भत्ता दिये जाने के निर्देश दिए गए है। सातवे वेतनमान अंतर्गत दिनंाक 1 अगस्त 2022 से भुगतान माह सितंबर 2022 तक अवधि 3 प्रतिशत देय होगी। वृद्धि के उपरांत महंगाई भत्ते की दर 01 अगस्त 2022 से ( भुगतान माह सितम्बर, 2022) कुल 34ः हो जायेगी। महंगाई भत्ते में 50 पैसे अथवा उससे अधिक पैसे को अगले उच्चतर रूपये में पूर्णांकित किया जायेगा और 50 पैसे से कम राशि को छोड़ दिया जायेगा । मंहगाई भत्ते का कोई भी भाग किसी भी प्रयोजन हेतु वेतन के रूप में नहीं माना जायेगा । यह भी सुनिश्चित किया जाये कि इन आदेशों के अन्तर्गत देय महंगाई भत्ते के भुगतान पर किया । गया व्यय संबंधित विभाग के चालू वर्ष के स्वीकृत बजट प्रावधान से अधिक न हो।