Umaria News : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत वसुधा वंदन तथा वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएगे

 

meri mati mera desh umaria

उमरिया 7 अगस्त – आजादी के अमृत महोत्सव के समापन के अवसर पर भारत सरकार
एवं प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन किया
जाएगा। कार्यक्रम के तहत वसुधा वंदन कार्यक्रम का आयोजन होगा
, जिसके
तहत अमृत सरोवरो की मेढ़ों जहां अमृत सरोवर नही है वहां पुस्कर तालाबों की मेढ़ो
,
गांव के तालाबों, शासकीय भवनों के आस पास या
शासकीय भूमि जहां पानी उपलब्ध  है के आस
पास 75 पौध रोपित किए जाएगे । 


जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्थल चयन की
कार्यवाही कर ली गई है । गांव-गांव में कलश यात्रा निकालकर गांव की मिट्टी एकत्र
की जाएगी । यह मिट्टी वृक्षारोपण में उपयोग करने के साथ ही मिट्टी का कुछ भाग जनपद
,
जिला से होते हुए नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से दिल्ली भेजी जाएगी
। यह सभी कार्यक्रम 9 अगस्त से 14 अगस्त के मध्य आयोजित किए जाऐगे। 14 अगस्त को तिरंगा
यात्रा का आयोजन किया जाएगा । 


कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने कार्यक्रमों की
जानकारी देते हुए सभी अधिकारियों को कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करनें तथा
सहभागिता निभानें की अपील की है । आपनें जिले के नागरिकों
, शासकीय
सेवकों सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों से आयोजन में सक्रिय भूमिका निभानें का
आग्रह किया है । बैठक में सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी
, अपर
कलेक्टर शिवगोविंद मरकाम
, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल
सिंह महोबिया
, एसडीएम बांधवगढ़, पाली
एवं मानपुर
, होमगार्ड कमाण्डेंट, जेल
अधीक्षक
, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के
अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button