कोविड वैक्सीनेषन कार्यक्रम के तहत द्वितीय डोज का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु 14 अक्टूबर को चलाया जाएगा महा अभियान

कोविड वैक्सीनेषन कार्यक्रम के तहत द्वितीय डोज का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु 14 अक्टूबर को चलाया जाएगा महा अभियान 

उमरिया भारत सरकार के निर्देशानुसार कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत द्वितीय डोज का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु 14 अक्टूबर को महा अभियान चलाया जाएगा । कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिलेवासियो से अपील की है कि जिन नागरिकों ने अब तक वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है वह अपना वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं। कलेक्टर ने बताया कि इसके लिए अधिकारियो की ड्युटी वैक्सीनेशन बूथवार लगाई जाएगी तथा वैक्सीनेशन के लिए योग्य पाए गये व्यक्तियों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराया जाएगा। इस कार्य में ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के साथ ही स्वयं सेवी संस्थाओं एवं एनआरएलएम के स्टाफ की डयुटी लगाई जाएगी।
Exit mobile version