वीडियो जूम काल के माध्यम से सातवीं वार्षिकआम सभा संपन्न

वीडियो जूम काल के माध्यम से सातवीं वार्षिक

आम सभा संपन्न

उमरिया  बांधवगढ़ कृषक प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड की सातवी वार्षिक आम सभा का आयोजन आडियो वीडियो(जूम काल) के माध्यम से गाम महुरा में आयोजित की गई। जिसमें आम सभा में कंपनी के सदस्य अलग स्थानों से जूम काल का माध्यम से 250 से अधिक सदस्य शामिल हुए । साथ ही कृषि विभाग से खेलावन डेहरिया कृषि विभाग, डा. के. पी. तिवारी कार्यक्रम समन्वयक कृषि विज्ञान केंद्र, प्रमोद शुक्ला डीपीएम एनआरएलएम, महेद्र बारस्कर डीएम, एनआरएलएम, आसा संस्था से पुष्पेन्द्र यादव, शरद मिश्रा, सचिन ग्राम, राजेश नामदेव के आलावा आसा करकेली टीम शामिल हुए । अथितियो द्वारा कंपनी के व्यवसाय को आगे बढाने और कंपनी के साथ अधिक से अधिक लोगो को जोड़कर सगठित रूप से खेती कर मांग आधारित खेती करके सीधे बड़े बाजार कंपनी के माध्यम से विक्रय करने हेतु मार्गदर्शन किया गया। कंपनी के चेयर मेन द्वारा कंपनी के कार्यो की प्रगति को बताते हुए कहा गया की कंपनी में 1048 से अधिक शेयर होल्डर है, जिनका अंश पूंजी 4.18 लाख है और कंपनी द्वारा बीज उत्पादन, अनाज खरीदी बिक्री कृषि आदान (खाद, बीज, एवं दवाइया) की उचित दर में सदस्य किसानो को दो आउट लेट और किसान सेवक के माध्यम प्रदाय, कोदो कुटकी की प्रोसेसिंह किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button