रेत से भरे ट्रेक्टर को थाने में किया गया सुपुर्द Priyanka September 14, 2021 उमरिया तहसीलदार मानपुर आर आई मानपुर पटवारी हामिद रजा, पटवारी अमित सिंह के दल ने मानपुर में गास्त के दौरान रेत से भरे ट्रैक्टर पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी मानपुर की सुपुर्दगी में खड़ा कराया गया। Related Articles ईद उल फितर की नमाज ईदगाह में की गई अदा 70 वर्ष की गौरव गाथा में बड़े भव्यता से मनाया गया सामाजिक समरसता दिवस। एसईसीएल जोहिला क्षेत्र के द्वारा आज परम श्रद्धेय महात्मा गांधी परम श्रद्धेय लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती को भव्यता के साथ मनाया गया स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत छात्रो को कचरा प्रसंस्करण इकाइयों के भ्रमण एवं अवलोकन कराया गया