नवागत कलेक्टर उमरिया ने कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य किया कार्य भार ग्रहण

 

नवागत कलेक्टर उमरिया ने कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य किया कार्य भार ग्रहण


शासन की योजनाओं का पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाना, शिक्षा
एवं सामाजिक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन होगी प्राथमिकता


नवागत कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ने उमरिया जिले
के कलेक्टर का कार्यभार ग्रहण कर लिया है
, आप 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं।  श्री वैद्य ने बताया कि शासन कि योजनाओं का
प्रभावी क्रियान्वयन कराकर पात्र व्यक्तियों को लाभ पहुंचाना
, शासकीय विभागों में दक्षता लाना, अधोसंरचना एवं
निर्माण कार्य समय पर गुणवत्ता के साथ पूरे हों तथा शिक्षा एवं समाज कल्याण की
योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन प्राथमिकता होगी। आपने एन आई टी रायपुर से बी ई
इलेक्ट्रिकल की शिक्षा प्राप्त की है
, एल एल बी तथा एल एल एम
हैं। आपकी अभिरुचि साहित्यिक गतिविधियों में भी है।  शासकीय सेवा की शुरुआत नरसिंहपुर जिले से
प्रारंभ की। आप नरसिंहपुर
, सिवनी, छिंदवाड़ा
तथा सीहोर जिले में एस डी एम
, स्कूल शिक्षा विभाग, इलेक्ट्रॉनिक विकास कार्पाेरेशन में महा प्रबंधक, राज्य
निर्वाचन आयोग में उप सचिव तथा भोपाल विकास प्राधिकरण में सी ईओ के पद पर अपनी
सेवायें दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button