टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा की पर्यावरण के संरक्षण और सुरक्षा के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गुजरात के स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से इस अभियान की शुरुआत की गई है। युवा टीम उमरिया के सदस्य इस अभियान में लोगों को ऊर्जा बचाने, पानी बचाने, सिंगल यूज प्लास्टिक को कम करने, स्वच्छता अभियान के लिए जागरू करेगा। मिशन लाइव अभियान का उद्देश सस्टेनेबल और स्वास्थ्य जीवन शैली को अपनाने के लिए लोगों को सामूहिक और व्यक्तिगत प्रयासों को प्रोत्साहित करना है हर व्यक्ति को अपने स्तर से सामाजिक जिम्मेदारी निभानी चाहिए इसके लिए सकारात्मक व्यवहार और दृष्टिकोण से जुड़ा हर छोटा प्रयास मायने रखता है मिशन लाइफ के तहत जलवायु अनुकूल सामाजिक मानदंडों विश्वासों और दैनिक क्रियाकलापों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। जागरूकता रैली के दौरान हिमांशु तिवारी, खुशी सेन,माया सिंह,नेहा द्विवेदी शिखा बर्मन, निधि गुप्ता, जय प्रकाश साहू, सत्तू सेन, आंचल सिंह, पायल सिंह, निखिल सिंह लकी यादव चंदा गुप्ता रितिक गुप्ता संचिता सेन बंजारे एवं सभी उपस्थित रहे।
Mission Live Abhiyan के तहत युवाओं ने निकाली पर्यावरण जागरूकता रैली

उमरिया . मिशन लाइव लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरमेंट अभियान के तहत जिले की सक्रिय युवाओं की टोली युवा टीम उमरिया के द्वारा मिशन पर लाइव अभियान के तहत जागरूकता रैली, वाटर कंजर्वेशन, स्वच्छता अभियान, पर्यावरण संरक्षण जल संरक्षण के विषय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।